2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में विपक्ष अभी से जुट गया है. केंद्र की मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए पूरा विपक्ष एक मंच पर आने की कोशिश कर रहा है. लेकिन विपक्ष की सबसे बड़ी मुश्किल है नेतृत्व की. कांग्रेस ऐसे किसी भी गठबंधन में शामिल होने को तैयार नहीं है जिसका नेतृत्व उसके पास नहीं हो. ऐसे में अब मंगलवार को कांग्रेस को छोड़कर सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई गई है. तो कौन कौन से दल इस बैठक में हो सकते हैं शामिल. और किसे सौंपा जा सकता है विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व देखिए ये रिपोर्ट.